रायपुर , नवंबर 23 -- छत्तीसगढ़ के प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। इसी बीच कांग्रेस के मंथन कार्यक्रम से पहले उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एसआईआर कोई नई प्रक्रिया नहीं है कांग्रेस जनाधार खो चुकी है और जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी कांग्रेस ने एसआईआर को लेकर शोर मचाया था लेकिन जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईआर कई वर्षों से लागू प्रक्रिया है और इसे लेकर अनावश्यक भ्रम पैदा करना उचित नहीं है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही जनता अन्य राज्यों में भी कांग्रेस को जवाब देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित