ग्वालियर , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश के ग्वालियर पूर्व विधानसभा (16) के कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं और उनका असर सीधे मतदाता सूची पर पड़ रहा है। स्थिति यह है कि स्वयं विधायक का नाम भी गलत विधानसभा में दर्ज दिख रहा है।

विधायक सिकरवार ने बताया कि जब उन्होंने निर्वाचन मतदाता केंद्र से जानकारी ली, तो पता चला कि उनका नाम 15 नंबर ग्वालियर विधानसभा में दर्ज दिखाया जा रहा है, जबकि वे 16 ग्वालियर पूर्व के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड 57 के कई मतदाताओं के नाम भी गलत क्षेत्रों में दिख रहे हैं कुछ लोगों का नाम कहीं और जुड़ा है और प्रदर्शित कहीं और किया जा रहा है।

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि "जब एक विधायक का नाम गलत दिखाया जा रहा है, तो आम जनता का क्या होगा। इस तरह की त्रुटियों से हजारों लोग मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं।" उन्होंने लापरवाह बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई और अपनी सही मतदान केंद्र के अनुसार मैपिंग कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित