कोलकाता , नवंबर 25 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ बढ़ रहे आक्रोश के बीच मंगलवार को ठाकुरनगर पहुंचेंगी।

कार्यक्रम के अनुसार, बनर्जी मंगलवार दोपहर को बोंगाव में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगी और फिर सड़क मार्ग से गायघाटा में चांदपाड़ा तक यात्रा करेंगी। इसके बाद वह चांदपाड़ा से ठाकुरनगर तक लगभग ढाई किलोमीटर पैदल चलेंगी। मुख्यमंत्री के शाम को हेलीकॉप्टर से कोलकाता लौटने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री की रैली और मार्च के मद्देनजर बोंगाव और ठाकुरनगर में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, और बोंगाव तथा गायघाटा में वरिष्ठ अधिकारियों को अग्रिम रूप से तैनात किया गया है।

रैली के लिए बोंगाव-चाकदह सड़क पर एक मंच तैयार किया गया है, और गायघाटा में एक हेलीपैड भी बनाया गया है। मार्च मार्ग के साथ की सड़कों को तृणमूल के झंडों से सजाया गया है, और पुलिसकर्मियों को हर मोड़ पर तैनात किया गया है। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि बनर्जी कार्यक्रम के दौरान मतुआ ठाकुरबाड़ी का दौरा करेंगी या नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित