जयपुर , नवम्बर 24 -- राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को कहा कि राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को सभी को मिलकर और तेज गति से आगे बढ़ाना होगा ताकि सौ प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

दिया कुमारी आज यहां विद्यानगर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर को लेकर आयोजित कार्यशाला में चर्चा कर रही थीं। कार्यशाला में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर जनजागरूकता फैलानी होगी और इसे युद्धस्तर पर संचालित करना होगा। अगर अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसे तत्काल बताएँ ताकि उसका समाधान समय पर हो सके। इसके साथ ही दिया कुमारी ने महिला संयोजकों की नियुक्ति पर भी जोर दिया ताकि कार्यों की रफ्तार और बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खुलकर विकास कार्य कर रही है और पार्टी स्तर पर भी यह देखा जा रहा है कि इस अभियान में कौन उत्कृष्ट काम कर रहा है।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने घूमर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी की मेहनत का परिणाम है कि घूमर ने देश-प्रदेश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई और ऐतिहासिक सफलता अर्जित की।

कार्यशाला में भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गोयल, विधानसभा संयोजक शैलेंद्र भार्गव, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पार्षदगण, पार्षद प्रत्याशी, मंडल और वार्ड के संयोजक एवं सहसंयोजक बीएलए-2, पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित