बैतूल , नवंबर 26 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की आमला विधानसभा ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत गणना पत्रकों का 100 प्रतिशत भराव और डिजिटलाइजेशन पूरा करने की उपलब्धि हासिल की है।

सूत्रों के अनुसार आमला प्रदेश की पहली विधानसभा बन गई है जिसने एसआईआर का शत-प्रतिशत कार्य समय पर और सफलतापूर्वक पूरा किया है।

बैतूल जिला उप निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद खान ने बताया कि आमला विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 19 हजार 778 मतदाता पंजीकृत थे। सभी नामों का गहन सत्यापन, पुनरीक्षण और डिजिटलाइजेशन सुचारू रूप से पूरा किया गया।

इस उपलब्धि का श्रेय जिला उप निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम शैलेंद्र बडोनिया के नेतृत्व में कार्य कर रही टीम को दिया गया है।

श्री बडोनिया ने बताया कि यह कार्य निरंतर फील्ड मॉनिटरिंग, बूथ लेवल ऑफिसर्स की मेहनत और टीमवर्क के कारण संभव हो पाया। डिजिटलाइजेशन और सत्यापन के दौरान मतदाता सूची से कुल 20 हजार नाम हटाए गए, जिससे सूची और अधिक शुद्ध व विश्वसनीय बनी। इनमें 14,000 नाम ऐसे कर्मचारियों के थे जो रेलवे, एयरफोर्स, कोयला कंपनियों आदि में कार्यरत थे और अब अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं। लगभग 3,000 नाम मृत मतदाताओं के पाए गए। एक हजार 12 नाम डुप्लीकेट यानी दोहराए गए थे, जिन्हें हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित