मुंबई , अक्टूबर 07 -- गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (एलटीएफ) ने 'रेज 25' से पहले एआई स्टार्टअप के लिए 'पिच प्वाइंट' नाम से प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है।
रेज 25 देश का प्रमुख एआई-थीम आधारित इवेंट है।
पिच प्वाइंट के दो विजेताओं को 25-25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी। इसके अलावा उन्हें एलएंडटी इनोवेशन फंड से इक्विटी फंडिंग मिलने की भी संभावना रहेगी।
एलटीएफ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदिप्त रॉय ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्रांतिकारी बदलाव लाने में सक्षम स्टार्टअप की पहचान, निगरानी और उनमें निवेश की दिशा में यह प्रतियोगिता एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे नवाचार को बढ़ावा देने और एआई का इस्तेमाल बढ़ाने की कंपनी की प्रतिबद्धता उजागर होती है।
प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को ऐसे विषय का चयन करना होगा जो एलएंडटी समूह की कंपनियों से संबंधित हैं। इनमें साइबर सिक्योरिटी और धोखाधड़ी रोकना, ग्रामीण एवं कृषि से संबंधित फिनटेक, जेन एआई का इस्तेमाल, वित्तीय समाधान, एआई आधारित क्रेडिट स्कोरिंग एवं जोखिम का आंकलन आदि शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित