नयी दिल्ली , अक्टूबर 31 -- टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने सभी 27 पुराने ए320 विमानों की रेट्रोफिटिंग पूरी कर ली है।

एयरलाइंस ने शुक्रवार को बताया कि इसके साथ अब उसके बेड़े में शामिल ए320 के सभी 104 विमानों में एक जैसे आधुनिक केबिन हो गये हैं। रेट्रोफिटिंग के दौरान सभी 27 विमानों के केबिन को नये कलेवर में तैयार किया गया है। साथ ही कुछ नये उपकरण भी लगाये गये हैं। रेट्रोफिटिंग के लिए गये सभी 27 ए320 विमान टाटा समूह द्वारा अधिग्रहण से पहले से एयर इंडिया के बेड़े में थे। अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया के बेड़े में 14 नये ए320 विमान आये। इसके अलावा विस्तार का एयर इंडिया में विलय होने के बाद उसके 63 ए320विमान भी बेड़े का हिस्सा बने हैं।

एयर इंडिया ने 40 करोड़ डॉलर की लागत से टाटा समूह द्वारा अधिग्रहण से पहले के सभी विमानों की रिट्रोफिटिंग की योजना को सितंबर 2024 में अमल में लाना शुरू किया था।

एयरलाइंस ने बताया कि वह ए320 विमानों का इस्तेमाल घरेलू और छोटी दूरी के अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर करती है। सभी 104 विमान मिलकर 82 मार्गों पर 3,024 साप्ताहिक उड़ानें भरेंगे।

नये केबिन में हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी-ए और यूएसबी-सी पोर्ट हैं। इसके जरिये यात्रा के दौरान मनोरंजन के लिए विस्तार स्ट्रीम की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

एयर इंडिया ने बताया कि अगले साल की शुरुआत में सभी 13 पुराने ए321 विमानों की रेट्रोफिटिंग शुरू होगी। साथ ही विस्तार के भी पुराने ए321 विमानों की रेट्रोफिटिंग होगी।

वहीं, पुराने 26 बोइंग बी787-8 विमान फिलहाल रेट्रोफिटिंग के लिए अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत स्थित बोइंग के संयंत्र में हैं। ये विमान मई 2025 में वहां भेजे गये थे और 2027 के मध्य तक काम पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, साल 2027 के आरंभ में तेरह बोइंग 777-300ईआर विमानों को रेट्रोफिटिंग के लिए भेजा जायेगा जिसके अक्टूबर 2028 तक पूरा होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित