भुवनेश्वर , अक्टूबर 13 -- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में तैनात एक लैब असिस्टेंट की सोमवार को तड़के शहर के बाहरी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक एम्स भुवनेश्वर में आउटसोर्सिंग के आधार पर नियुक्त लैब असिस्टेंट सुधांशु खुंटिया मोटरसाइकिल से काम पर जा रहे थे, तभी रणसिंहपुर इलाके के पास उन पर हमला हुआ। ज्ञात हमलावरों ने खुंटिया को नजदीक से गोली मार दी। एक गोली उनके सीने में जा लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में एम्स में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हत्या के वास्सतविक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित