बेंगलुरु , अक्टूबर 15 -- रियल एस्टेट विकास कंपनी समूह एम्बेसी ग्रुप ने बुधवार को बताया कि उसने समूह-स्तरीय कर्ज में कमी लाने के लिए 1,748 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) का भुगतान कर दिया है।

एम्बेसी की एक विज्ञप्ति के अनुसार उसने वीवर्क इंडिया के आईपीओ के पैसे का रणनीतिक इस्तेमाल कर्ज का स्तर कम करने पर लगाया है। इससे समूह के गिरवी रखे गये शेयरों का स्तर घट कर 15 प्रतिशत रह गया है। एम्बेसी ग्रुप ने पिछले कुछ वर्षों में समान कैपिटल को 1,600 करोड़ के कर्ज का पूरा भुगतान भी कर दिया है, जिससे उसका लेखा जोखा मजबूत हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित