चेन्नई , अक्टूबर 06 -- तमिलनाडु में मदुरै जिले के वडिवासल में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के संस्थापक एम.जी रामचंद्रन की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गयी।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया , जिसके बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

अन्नाद्रमुक के महासचिव और विपक्ष के नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने इस घटना की निंदा की और कहा कि मदुरै के थिरुपरनकुंद्रम और अवनियापुरम क्षेत्रों में वडिवासल के पास क्रांतिकारी नेता और लोगों के प्रिय प्रतीक, पुरात्ची थलाइवर डॉ. एमजी रामचंद्रन की प्रतिमा का अपमान एक ऐसा कृत्य है जो कड़ी निंदा का पात्र है।

अपने बयान में उन्होंने कहा कि यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक कृत्य उन लोगों ने किया है जिनमें हमारे क्रांतिकारी नेता की महान विरासत और अमर आदर्शों का सामना करने का साहस नहीं है। उन्हें हम बता दें कि दुनिया की कोई भी ताकत एमजीआर की स्वर्णिम विरासत उनकी निस्वार्थ सेवा, उनके मानवीय शासन और तमिल लोगों के दिलों और घरों में उनके द्वारा लाई गई क्रांति को धूमिल नहीं कर सकती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित