रायगढ़ , नवंबर 25 -- छत्तीसगढ़ मेंं रायगढ़ के जामगांव स्थित एमएसपी स्टील प्लांट में सोमवार को हुए हादसे के बाद मंगलवार सुबह प्लांट के मुख्य द्वार पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। कन्वेयर बेल्ट में फंसकर कर्मचारी लक्ष्मण साहू की हुई मौत के विरोध में परिजन और सहकर्मी गेट पर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन से 50 लाख रुपये का मुआवज़ा, परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी तथा मृतक की पत्नी के लिए आजीवन पेंशन की मांग रखी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोरा (जांजगीर) निवासी 30 वर्षीय लक्ष्मण साहू कल ड्यूटी के दौरान कन्वेयर बेल्ट पर प्लेट फिट कर रहा था। इसी दौरान बेल्ट के चालू होने से उसका हाथ फंस गया और वह तेजी से अंदर खिंच गया। गंभीर चोटों की वजह से अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि प्लांट में सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही है और बंद बेल्ट पर काम करवाने की बजाय चालू सिस्टम के बीच कार्य कराया जाता है। कर्मचारियों का आरोप है कि सुरक्षा उपकरणों और औद्योगिक प्रोटोकॉल की कमी के कारण इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन प्रबंधन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए।

आज सुबह मृतक के परिजन, ग्रामीण और साथी कर्मचारी बड़ी संख्या में प्लांट गेट पर जुट गए। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण परिवार का भरण पोषण करने वाला अकेला सदस्य था, इसलिए परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलना जरूरी है। साथ ही मृतक के दोनों बच्चों की शिक्षा का खर्च प्लांट प्रबंधन उठाए, ऐसी भी मांग की गई है।

सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रतिनिधियों से बात कर रहे हैं। गेट पर सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उचित मुआवज़े और सुरक्षा सुधार का आश्वासन नहीं मिलता, धरना जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित