श्रीनगर , अक्टूबर 13 -- जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक कर्रा ने सोमवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) द्वारा राज्य सभा के लिए चल रही सीट बंटवारे की बातचीत में केवल एक 'असुरक्षित' सीट की पेशकश किए जाने से पार्टी के 'विश्वास को ठेस पहुंची है' और उन्होंने संकेत दिया कि एनसी खुद इंडिया ब्लॉक में अपनी जगह पर पुनर्विचार कर रही है।
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने रविवार को आगामी राज्यसभा चुनाव में असुरक्षित सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया क्योंकि वह अपने गठबंधन सहयोगी एनसी से सुरक्षित सीट हासिल नहीं कर पाई। श्री कर्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस से पहले यह वायदा किया गया था कि सीट बंटवारे के पहले या दूसरे दौर में उसे एक 'सुरक्षित सीट' आवंटित की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित