नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की पटना इकाई ने एक नेपाली नागरिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे चार किलो अफीम जब्त किया है।

एनसीबी ने आज एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नशा मुक्त भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप और केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देशों पर अमल करते हुए विभाग ने प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर एजेंसी की टीम ने एक योजनाबद्ध अभियान चलाकर नेपाली नागरिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । उसके पास से चार से चार किलो अफीम जब्त की गयी है। वह नशीले पदार्थ को मोतिहारी के पिपराकोठ में अपने एक साथी को देता हुआ पकड़ा गया। एजेंसी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि नेपाली नागरिक पहले भी मादक पदार्थों की सप्लाई करने के दो मामले में आरोपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित