नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- एनविज़न एनर्जी इंडिया ने एवरेन को आंध प्रदेश में उसकी पवन विद्युत परियोजना के लिए 3.3 - 3.3 मेगावाट क्षमता वाले कुल 152 विंड टर्बाइन प्लेटफ़ॉर्म की आपूर्ति करने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं।

एनविज़न ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि कोष ब्रुकफील्ड ग्लोबल ट्रांज़िशन फंड द्वारा समर्थित एवरेन, भारत में अपनी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का तेज़ी से विस्तार कर रहा है। कंपनी का लक्ष्य राजस्थान और आंध्र प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों में सौर, पवन और बैटरी भंडारण के माध्यम से 10,000 मेगावाट से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों का विकास करना है। एनविज़न आंध्र प्रदेश परियोजना के लिए कुल 501.6 मेगावाट क्षमता के विंड टर्बाइन देने जा रही है।

एनविज़न के स्मार्ट पवन टर्बाइनों का रोटर व्यास 156 मीटर और हब की ऊँचाई 140 मीटर है। उनका कहना है कि उसके इस 3.3 मेगावाट टर्बाइन प्लेटफ़ॉर्म ने पश्चिम एशिया एवं उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र, दक्षिण पूर्व एशिया और चीन के तेज़ी से बढ़ते बाजारों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित