बारां , अक्टूबर 01 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता में स्थापित राष्ट्रीय तापीय ऊर्जा निगम (एनटीपीसी) अंता ने कॉर्पोरेट संचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए तीन श्रेणियों में पुरस्कार हासिल किये हैं। परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना ने बुधवार को बताया कि गोवा में आयोजित भारतीय जनसम्पर्क परिषद (पीआरसीआई) के 19वें वैश्विक संचार सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह में एनटीपीसी अंता को डिजिटल पब्लिशिंग श्रेणी में स्वर्ण, सामुदायिक प्रभाव में सिल्वर शिक्षा अभियान में कांस्य पदक से नवाजा गया।

इन पुरस्कारों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि एनटीपीसी अंता की टीम भावना, रचनात्मकता और उत्कृष्ट कार्य संस्कृति का परिणाम है। उन्होंने कर्मचारियों को इस सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित कीं।

एनटीपीसी अंता के जनसंपर्क अधिकारी बृजेश सिंह ने यह पुरस्कार प्राप्त किया और स्टेशन का प्रतिनिधित्व किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित