भोपाल , दिसंबर 23 -- हरियाणा की जोड़ी रमीता जिंदल और हिमांशु ढिल्लों ने मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग अकादमी में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्वर्ण पदक मुकाबले में इस जोड़ी ने महाराष्ट्र की आर्या बोर्से और पार्थ माने को 16-12 से हराकर खिताब जीता। यह जीत हिमांशु ढिल्लों के शानदार प्रदर्शन की निरंतरता रही, जिन्होंने एक दिन पहले पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 634.5 का स्कोर करते हुए नया राष्ट्रीय और जूनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
कांस्य पदक मुकाबले में दिल्ली की राजश्री संचेटी और पार्थ मखीजा ने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश की श्रेया अग्रवाल और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की जोड़ी को 17-15 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
जूनियर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में पश्चिम बंगाल की संदरत्ता रॉय और अभिनव शॉ ने संतुलित प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु की मनेशिका तरुण सेंथिल और शक्तिवेल सेंथिलवेल को 16-8 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। कांस्य पदक कर्नाटक की हृद्या श्री कोंडूर और नराएन प्रणव की जोड़ी के नाम रहा, जिन्होंने आंध्र प्रदेश की निशीथा बोम्मिडी और उम्माहेश मड्डिनेनी को 17-9 से मात दी।
यूथ वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में महाराष्ट्र की ईशा अनिल ताकसाले और प्रीतम केंद्रे ने कड़े मुकाबले में तमिलनाडु की मनेशिका तरुण सेंथिल और शक्तिवेल सेंथिलवेल को 16-14 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कांस्य पदक कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन और अभिषेक शेखर ने जीता, जिन्होंने पश्चिम बंगाल की संदरत्ता रॉय और अभिनव शॉ को 17-9 से हराया।
अब चैंपियनशिप की गतिविधियां क्रिसमस के बाद नई दिल्ली स्थानांतरित होंगी, जहां 26 दिसंबर 2025, शुक्रवार को डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल फाइनल्स आयोजित की जाएंगी। पहला फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित