जालंधर , अक्टूबर 29 -- नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने जालंधर जिला अध्यक्ष की हाल ही में की गयी नियुक्ति पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त (अमान्य) घोषित कर दिया है।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय मुख्यालय, नयी दिल्ली से बुधवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं पंजाब प्रभारी मुनीश्वर शर्मा ने कहा, " एनएसयूआई जालंधर जिला अध्यक्ष की हाल की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी और राज्य प्रभारी की जानकारी के बिना की गयी है। अतः यह नियुक्ति अवैध घोषित की जाती है और आगामी आदेशों तक शून्य एवं निरस्त मानी जाएगी।"यह स्पष्टीकरण उस समय आया है, जब जालंधर जिले में संगठनात्मक नेतृत्व को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। एनएसयूआई ने स्पष्ट किया कि संगठन के भीतर किसी भी पद पर नियुक्ति केवल नियमित प्रक्रिया के माध्यम से की जायेगी और इसके लिए राष्ट्रीय एवं राज्य नेतृत्व की स्वीकृति अनिवार्य होगी, ताकि संगठन में पारदर्शिता और अनुशासन बना रहे।
एनएसयूआई के सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व पंजाब इकाई की हाल की नियुक्तियों की समीक्षा प्रक्रिया में है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी नियुक्तियां संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हों।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित