चित्तौड़गढ़ , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम सहित छात्र समस्याओं को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के विरुद्ध सोमवार को 'हल्ला बोल' विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संजय राव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए और प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में महाविद्यालयों और विद्यालयों में स्टाफ की कमी दूर करने, सीमेंट कारखानों में स्थानीय युवाओं को मौका देने की मांग की गयी है।
इससे पहले जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने जाते वक्त कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिस पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए धक्का मुक्की की। इस पर पुलिस द्वारा हलका बल प्रयोग किया जिसके चलते कुछ कार्यकर्त्ता एवं पुलिसकर्मी गिर गए।
बाद में कार्यकर्ताओं ने श्रृंखला बनाकर मुख्यमंत्री भजन लाल का पुतला दहन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित