नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हरियाणा के जींद में नरवाना सिविल अस्पताल के शवगृह में चूहों द्वारा शवों के कुतरे जाने की मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है।

आयोग ने आज कहा है कि यदि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि उन्होंने शवगृह के फ़्रीज़र की मरम्मत के लिए संबंधित कंपनी से शिकायत की थी, लेकिन कंपनी ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि, चूहों के प्रवेश को रोकने के लिए शवगृह के फ़्रीज़र में अस्थायी तौर पर एक जाल लगा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित