नयी दिल्ली , दिसम्बर 25 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) के दो दिन के 'आतंकवाद निरोधी सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे। यह वार्षिक सम्मेलन उभरते खतरों से निपटने के लिए देश की अगली पीढ़ी की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने का एक सशक्त मंच है। यह सम्मेलन पुलिस बलों , तकनीकी, कानूनी तथा फोरेंसिक विशेषज्ञों और आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में लगी एजेंसियों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाले मुद्दों और आतंकवाद से उत्पन्न होने वाले खतरों पर विचार-विमर्श करने के एक मंच के रूप में उभरा है।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 'संपूर्ण सरकार दृष्टिकोण' की भावना से आतंकवाद के खतरे के खिलाफ समन्वित कार्रवाई के लिए औपचारिक तथा अनौपचारिक चैनल स्थापित करके विभिन्न हितधारकों के बीच तालमेल विकसित करना और भविष्य की नीति निर्माण के लिए ठोस सुझाव प्रस्तुत करना है।

सम्मेलन में होने वाली चर्चाओं और विचार-विमर्श का उद्देश्य आतंकवाद विरोधी अभियानों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुभवों , श्रेष्ठ तरीकों और हमलों की जांच के दौरान मिली सीख को साझा करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित