मुंबई , दिसंबर 31 -- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पूर्व महानिदेशक डॉ. सदानंद दाते को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार ने बुधवार को यह घोषणा की।
मुंबई आतंकी हमलों के नायकों में से एक डॉ. दाते भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के अधिकारी हैं। वह तीन जनवरी को सेवानिवृत हो रहीं रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल दो साल का होगा।
डॉ दाते ऐसे समय में कार्यभार संभाल रहे हैं जब राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी प्राथमिकता है।
डॉ दाते ने अपने गृहनगर की सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। वह इससे पहले मुंबई के पास मीरा-भायंदर और वसई-विरार शहर के पुलिस आयुक्त रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के महानिदेशक का पद भी संभाला था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित