चंडीगढ़ , अक्टूबर 11 -- हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है और परिजनों ने उनकी पोस्टमार्टम प्रक्रिया पर कड़ा विरोध जताया है।
बठिंडा से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमित रतन ने कहा है कि परिजनों की असहमति के बावजूद श्री पूरनकुमार का पोस्टमार्टम जबरदस्ती कराया जा रहा है।
श्री रतन, श्री पूरन कुमार की पत्नी एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अमनीत पी. कुमार के भाई हैं, उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने परिवार से बिना पूछे शव को 'शिफ्ट' किया है। उन्होंने कहा, "हमारे साथ धोखा हो रहा है। पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन हमें अभी तक इंसाफ नहीं मिला है।"विधायक ने मामले की निष्पक्ष जांच और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम कानूनी प्रक्रिया के तहत करवाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित