जयपुर , सितंबर 25 -- एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) 30 सितंबर को खुलेगा और इसके लिए प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है तथा इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है।

कंपनी ने शुक्रवार को यहां मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी का यह इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ या ऑफर) 30 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और तीन अक्टूबर को बंद होगा। निवेशक कम से कम 150 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, उसके बाद 150 के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में फ्रेश इश्यू के तहत एक करोड़ 92 लाख 85 हजार 720 शेयर जारी होंगे। फ्रेश इश्यू से मिलने वाले 135 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए और जनरल कॉर्पोरेट कामों के लिए होगा।

वर्ष 2002 में बनी ये कंपनी एक एग्रोकेमिकल कंपनी है, जो फसलों के पूरे लाइफ साइकिल को सपोर्ट करने वाले ढेर सारे एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स मुख्य फसलों, सब्जियों और हॉर्टिकल्चरल क्रॉप्स की खेती के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो भारत में दोनों एग्री-सीजन्स (खरीफ और रबी) में उपयोग होते हैं। गत 31 मार्च तक कंपनी को अपने एग्रोकेमिकल्स के लिए 410 जेनेरिक रजिस्ट्रेशन मिल चुके हैं, जिनमें 380 फॉर्मूलेशन ग्रेड और 30 टेक्निकल ग्रेड के हैं। इसके मेन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इंसेक्टिसाइड्स, हर्बिसाइड्स, फंगिसाइड्स और प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर्स शामिल हैं। कंपनी माइक्रो-न्यूट्रिएंट फर्टिलाइजर्स और बायो फर्टिलाइजर्स जैसे दूसरे एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स भी बनाती है।

कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को कॉर्पोरेट कस्टमर्स को सप्लाई करती है, जो उन्हें अपने ब्रांड नेम से मार्केट करते हैं और अपनी सेल्स स्ट्रैटजी यूज करते हैं। ये कस्टमर्स अपनी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और मार्केट प्रेजेंस से इन एग्रोकेमिकल सॉल्यूशन्स को हर जगह पहुंचाते हैं। इसके जरिए कंपनी के प्रोडक्ट्स डाइवर्स रीजन के फार्मर्स और एग्रीकल्चरल बिजनेस को अच्छे से सर्व करते हैं, क्रॉप प्रोटेक्शन और ग्रोथ को बड़े स्केल पर सपोर्ट देते हैं। कंपनी ने वर्ष 2008 से अब तक 233197.06 टन एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स बनाए हैं।

कंपनी ने अप्रैल 2024 में अपनी सारी बी2बी मार्केटिंग एक्टिविटीज को होक एग्रीकेम प्राइवेट लिमिटेड को शिफ्ट कर दी और इसके बाद वह सिर्फ बी2बी सेगमेंट में ऑपरेट कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित