अहमदाबाद , दिसंबर 19 -- एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (एडलवाइस एएमसी) ने शुक्रवार को गुजरात के गिफ्ट सिटी में अपनी ब्रांच का शुभारंभ किया।

एडलवाइस एएमसी की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राधिका गुप्ता ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि इसके साथ ही एडलवाइस इंडिया मल्टीमैनेजर इक्विटी फंड - सीरीज I भी पेश किया गया है। यह कदम इसकी वैश्विक विस्तार रणनीति में एक अहम पड़ाव है। यह जो गिफ्ट सिटी के भारतके प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) के रूप में मिलने वाली टैक्स रियायत कर छूट, आसान अनुपालन, विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेशकों के अनुकूल ईको सिस्टम का लाभ उठाता है।

सुश्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था आज तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। 371.50 लाख करोड़ रुपये के जीडीपी के साथ यह विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस रिफॉर्म, टेक्नोलॉजी, जनसांख्यिकीय लाभ और स्थिरता जैसे प्रमुख कारक विकास को गति दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत की 60 प्रतिशत आबादी कार्यशील आयु वर्ग में है। ये अगले 30 वर्षों तक जनसंख्यात्मक लाभ के रूप में फायदा उठाएंगे। देश की कुल आबादी में कामकाजी आबादी का बड़ा हिस्सा होने से विकास दर तेज रफ्तार से बढ़ती है। खपत को बढ़ावा देती है। मैन्यूफैक्चरिंग, सर्विस और निर्यात में भी रफ्तार आती है। इन अवसरों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में पैसा बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

एडलवाइस एएमसी की एमडी ने कहा, " गिफ्ट सिटी में हमारी ब्रांच प्रारंभ होने के साथ ही, हम ग्लोबल निवेशकों को भारत की ग्रोथ स्टोरी में हिस्सेदारी के लिए विश्वसनीय और कुशल मार्ग प्रशस्त करने को तैयार हैं। इसके साथ ही हम भारतीय निवेशकों की वैश्विक उत्पादों तक पहुंच बढ़ा रहे हैं। गिफ्ट सिटी सरल नियामक, प्रतिस्पर्धी लागत और निर्बाध सीमा-पार पहुंच के साथ एक विश्वस्तरीय मंच प्रदान करता है। इससे ग्लोबल इंवेस्टर के लिए भारत में निवेश करना और भारतीय निवेशकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डायवर्सिफिकेशन आसान हो जाता है। जैसे-जैसे भारत का आर्थिक प्रभाव बढ़ रहा है। गिफ्ट सिटी देश से और देश में पूंजी प्रवाह को चैनलाइज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।"एडलवाइस एएसमसी के प्रेसिडेंट और हेड (सेल्स) दीपक जैन ने कहा, "गिफ्ट सिटी में 'एडलवाइस इंडिया मल्टीमैनेजर इक्विटी फंड- सिरीज I' हमारा पहला फंड है। यह निवेशकों को भारत की 'विकास गाथा' में बेहद सरल और रिसर्च आधारित मार्ग प्रशस्त करता है। यह अद्वितीय फंडों का फंड देश की अग्रणी एएमसी की बेहद सावधानी से चुनी गयी स्कीम में निवेश का अवसर प्रदान करता है।"श्री जैन ने कहा कि गिफ्ट सिटी से मिलने वाली वैश्विक पहुंच और टैक्स बेनीफिट को एडलवाइस एएमसी के एसेट मैनेजमेंट के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ जोड़कर, निवेशकों को दुनियाभर में निवेश का एक नया अवसर मिल रहा है। साथ ही भारत की विश्व की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में वैश्विक उपस्थिति को और मजबूत किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित