सहारनपुर , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के श्रीनगर में सफेदपोश नए आतंकी माड्यूल्स के सरगना और फेमस मेडिकेयर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डा0 अदिल मजीद राठर को सहारनपुर लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनके संपर्क में आए चिकित्सकों और छात्रों का पता लगाने का काम करेगी।

एक उच्चाधिकारी ने आज यह जानकारी दी।

सहारनपुर के फेमस अस्पताल के अलावा फरीदाबाद के अल-फला यूनिवर्सिटी के कई चिकित्सक इस नए आतंकी माड्यूल्स में शामिल पाए गए। इस यूनिवर्सिटी के कई छात्र सहारनपुर और इसी मंडल के मुजफ्फरनगर और शामली के रहने वाले हैं। मुजफ्फरनगर के तीन कश्मीरी डाक्टरों से स्थानीय खुफिया विभाग और पुलिस अधिकारियों ने गहनता से पूछताछ की है। पूछताछ में जांच एजेंसियां इस आतंकी नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश कर रही हैं। मुजफ्फरनगर में तीन चिकित्सक कश्मीरी हैं जो वहां प्रेक्टिस करते हैं।

सहारनपुर का फेमस मेडिकल कालेज आतंकियों के मुख्य निशाने पर रहा। इस माड्यूल्स का सरगना डा0 अदिल मजीद राठर कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड का निवासी छह नवंबर की रात्रि को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी श्रीनगर के तेजतर्रार एसएसपी जी0वी0 संदीप चक्रवर्ती द्वारा की गई थी। श्रीनगर की अनंतनाग पुलिस ने तब डाक्टर अदिल को महज आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने के साधारण से अपराध में गिरफ्तार किया था। तब किसी को भी यह अनुमान नहीं था कि यही डाक्टर नए आतंकी माड्यूल्स का मुख्य सूत्रधार होगा।

मामले की गंभीरता सामने आने के बाद श्रीनगर-अनंतनाग के डीआईजी जावेद इकबाल मट्टू की अगुवाई में आए शीर्ष पुलिस दल ने फेमस होस्पीटल के एमडी डा0 मनोज मिश्रा से गहनता से पूछताछ की थी और इसी अस्पताल के उन चिकित्सकों से भी पूछताछ की थी जो डाक्टर अदिल के निकट संपर्कों में थे और अक्टूबर में इस डाक्टर के निकाह में शामिल होने श्रीनगर गए थे।

डा0 मनोज मिश्र के मुताबिक डीआईजी मट्टू ने जब अदिल के करीबी चिकित्सकों के मोबाइलों की जांच की थी तो उसमें उन दहशतगर्द चिकित्सकों के फोटो मिले थे। जिनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई और जिस चिकित्सक ने लालकिला के पास 10 नवंबर की शाम को कार विस्फोट कर 13-14 लोगों की जान ले ली थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश लंबे अर्से से आतंकियों की शरण स्थली रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित