अलवर , नवम्बर 27 -- राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम लूट गिरोह के सरगना पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी शहजाद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि शहजाद करीब पांच वर्ष से फरार था। उन्होंने बताया कि चार दिसम्बर 2020 को तहसील कार्यालय एवं हॉस्पिटल बहादरपुर के सामने स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम को अज्ञात चोर राम में शटर तोड़कर उखाड़ कर ले गये थे। एटीएम में कुल साढ़े चार लाख रुपये थे। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहजाद मेव (35) निवासी ग्वारका थाना तावड़ू जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित