बेलो होरिज़ोंटे , अक्टूबर 29 -- ब्राज़ील के एटलेटिको मिनेरो ने इक्वाडोर की टीम इंडिपेंडिएंटे डेल वैले को 3-1 से हराकर कोपा सुदामेरिकाना के फाइनल में जगह पक्की कर ली।
कल, गुइलर्मे अराना ने एरीना एमआरवी में सेमीफाइनल के दूसरे चरण में बायीं बाईलाइन से डुडू के क्रॉस पर नजदीक से गोल करके मेजबान टीम को बढ़त दिलाई।
हाफ़टाइम से ठीक पहले बर्नार्ड ने डुडू की थ्रू बॉल पर दौड़कर गोलकीपर गुइडो विलार के ऊपर से शॉट मारकर बढ़त दोगुनी कर दी।
क्लाउडियो स्पिनेली ने नजदीक से गोल करके अंतर कम किया, लेकिन हल्क ने जवाबी हमले में शानदार गोल करके एटलेटिको की दो गोल की बढ़त फिर से हासिल कर ली।
इस परिणाम ने एटलेटिको को कुल मिलाकर 4-2 से जीत दिलाई, जबकि पिछले हफ़्ते दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित