नैनीताल , दिसंबर 29 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में ग्राम प्रधान चुनाव में एक से अधिक मतदाता सूचियों में नाम दर्ज होने का मामला सामने आया है। उच्च न्यायालय ने इस मामले में कार्रवाई को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से वस्तुस्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

मामले को अल्मोड़ा के भिकियासैण तहसील के बुंगीधार गांव की ग्राम प्रधान पद की पराजित प्रत्याशी मोहिनी देवी की ओर से चुनौती दी गयी है। याचिकाकर्ता की ओर से आरोप लगाया गया कि कुछ समय पहले हुए ग्राम प्रधान के चुनाव में रमेश चंद्र लखचैरा गलत ढंग से चुनाव जीता है।

कई मतदाताओं के नाम एक से अधिक मतदाता सूची में दर्ज हैं। आगे कहा गया कि वर्ष 2019 में हुए ग्राम प्रधान चुनाव में बुंगीधार की मतदाता सूची में कुल 183 मतदाताओं के नाम शामिल थे लेकिन वर्ष 2025 में यह संख्या लगभग दुगनी 356 हो गयी।

आगे कहा गया कि इनमें से 62 मतदाताओं के नाम एक से अधिक मतदाता सूची में शामिल हैं। यह भी कहा गया कि प्रतिवादी ग्राम प्रधान का वास्तविक नाम रमेश चंद्र लखचैरा के बजाय रमेश चंद्र है और परिवार रजिस्टर और लखनऊ की गोमतीनगर मतदाता सूची से यह साफ जाहिर हो रहा है।

इसके बावजूद निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया है। याचिकाकर्ता की ओर से आगे कहा गया कि उसने इस मामले में कई जगह शिकायत की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। याचिकाकर्ता ने अदालत से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित