पटना , नवंबर 25 -- बिहार विधानसभा का पहला सत्र, हाल ही में संपन्न हुए चुनाव के बाद एक दिसंबर से प्रारंभ होगा।
बिहार विधानसभा सचिवालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विधानसभा सत्र के पहले दिन नव- निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव शपथ दिलायेंगे।
पहले दिन की कार्यवाही के बाद 2 दिसंबर को विधानसभा के नये अध्यक्ष का चुनाव सदन के सदस्यों द्वारा किया जायेगा, जिसके बाद सदन नियमित रूप से कामकाज करना शुरू कर देगा।
इसके बाद 3 दिसंबर को बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान, बिहार विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद उसी दिन सरकार दूसरा अनुपूरक बजट भी सदन में पेश करेगी।
राज्यपाल को उनके अभिभाषण के लिये धन्यवाद प्रस्ताव पर चार दिसंबर को चर्चा होगी और इसके बाद सरकार इसका उत्तर देगी।
इस बहस के बाद 5 दिसंबर को दूसरा अनुपूरक बजट पारित किया जायेगा और इसके साथ ही संबंधित विनियोग विधेयक को भी सदन की मंजूरी मिलेगी।
बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसका परिणाम 14 दिसंबर को घोषित हुआ। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) घटक दल के भाजपा, जदयू, हम, लोजपा (रा) और आरएलएम ने मिलकर कुल 202 सीटें हासिल कीं।
वहीं महागठबंधन के घटक दलों में राजद, कांग्रेस और अन्य दलों को कुल 35 सीटें मिलीं। एआईएमआईएम को 5 सीटें और बसपा को 1 सीट पर जीत मिली थी।
20 नवंबर को ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में नीतीश कुमार ने दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और नई राजग सरकार का गठन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित