भरतपुर, सितम्बर 30 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में एक अक्टूबर से नया पर्यटन सीजन शुरू होने से पर्यटकों में उल्लास नजर आ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसे लेकर वन विभाग, होटल संचालकों, पर्यटक वाहन मालिकों और चालकों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सफारी ट्रैक की मरम्मत करवा दी गई है और ऑनलाइन बुकिंग साइट भी अद्यतन कर दी गई है। वहीं, होटल और वाहनों की मरम्मत एवं रंगरोगन का काम भी पूरा कर लिया गया है। हालांकि एक अक्टूबर को बुधवार को ऑफ रहने के चलते सीजन की शुरुआत गुरुवार से होगी।

वन विभाग ने पर्यटक वाहनों की मॉडल कंडीशन अवधि को बढ़ाकर 12 वर्ष कर दिया है। इससे पुराने लेकिन अच्छी स्थिति वाले वाहन भी सफारी में शामिल हो सकेंगे। नये पर्यटन सीजन के लिए अक्टूबर से दिसंबर तक की अग्रिम बुकिंग पहले ही खोली गई थी। जिप्सी की अग्रिम बुकिंग करीब पूरी हो चुकी है। केंटर की बुकिंग अभी जारी है।

अग्रिम कोटा फुल होने के बाद अब पर्यटकों के पास केवल करंट ऑनलाइन और तत्काल कोटे में टिकट पाने का विकल्प है। तत्काल बुकिंग सफारी से सात दिन पहले होती है, जबकि करंट बुकिंग कैंसिल टिकटों के आधार पर खुलती है। हर वाहन में जीपीएस लगाया गया है ताकि निगरानी की जा सके। इस बार विस्थापितों के 12 केंटर सफारी में शामिल होंगे, जिनमें से 10 में आरामदायक सीटें लगाई गई है ताकि पर्यटकों को सफर में आराम मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित