नागपुर, सितंबर 29 -- निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने फ्रीचार्ज के साथ मिलकर 'क्रेडिट ऑन यूपीआई विद गोल्ड लोन' पेश किया है जिसमें ब्याज उतनी ही राशि पर देना होगा जितना इस्तेमाल करेंगे।
बैंक और फ्रीचार्ज ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह देश का पहला ऐसा ऋण है, जो सोने के भरोसे पर आधारित है और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए उपलब्ध होगा। इसे विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई), स्व-रोजगार करने वाले उद्यमियों और शहरी तथा ग्रामीण व्यापारियों के लिए तैयार किया गया है।
ग्राहक अपने सोने के बदले तुरंत क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट मौजूदा एक्सिस बैंक ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जो बैंक की गोल्ड लोन शाखाओं से जुड़े हैं। पूरी प्रक्रिया डिजिटल है, यानि ऑनबोर्डिंग के बाद शाखा जाने की जरूरत नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित