अहमदाबाद , दिसंबर 01 -- एक्वस लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) तीन दिसंबर को खुलेगा।
कंपनी की ओर से सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि इसके ऑफर का प्राइस बैंड 118 से 124 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। कम से कम 120 इक्विटी शेयर्स के लिए और उसके बाद 120 इक्विटी शेयर्स के मल्टीपल में बिड लगाई जा सकती हैं। एंकर इन्वेस्टर बिड/ ऑफर पीरियड मंगलवार, दो दिसंबर होगा। बिड/ऑफर बुधवार, तीन दिसंबर को खुलेगा और शुक्रवार, पांच दिसंबर को बंद होगा।
दस रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर्स के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव में कुल 670 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर्स का फ्रेश इश्यू और दस रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू वाले 2,03,07,393 इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉर सेल शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित