बैतूल, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भैंसदेही ब्लॉक के जामझिरी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास का एक छात्र सीढ़ियों से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे भोपाल स्थित एम्स के लिए रेफर किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिवनपाट निवासी साहित्य परते (कक्षा सातवीं) कल तीसरी मंजिल पर जा रहा था, तभी पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया और वह रेलिंग तोड़ते हुए नीचे आ गिरा। तुरंत छात्र को भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनोज हुरमाडे ने बताया कि जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से भोपाल के एम्स अस्पताल रेफर किया गया है। दो स्टाफ सदस्य भी छात्र के साथ भेजे गए हैं।
एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य पंकज पांडे ने बताया कि घटना सीढ़ी चढ़ते समय हुई। पहले उसे भैंसदेही स्वास्थ्य केंद्र, फिर बैतूल और अंततः भोपाल रेफर करना पड़ा। छात्र की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित