नयी दिल्ली, सितम्बर 30 -- भारतीय युवा कांग्रेस आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते प्रभाव एवं उसके दुरुपयोग की समस्या से निपटने के लिए सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स की नियुक्तियां करेगी।

इन वॉलेंटियर्स के नामांकन की प्रक्रिया देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस और ऑनलाइन कैंपेन से शुरू की जाएगी। चयनित वालंटियर्स का इंटरव्यू लिया जाएगा और उन्हें अलग-अलग भूमिकाओं में नियुक्त करके बहु-स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के पास सोशल मीडिया की टीम पहले से ही है। अब युवा कांग्रेस अलग से एआई तकनीक को समझने वाले नई टीम तैयार कर रही है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व डिजिटल कम्युनिकेशंस के चेयरमैन मनु जैन ने बताया कि वर्तमान समय में एआई नैरेटिव गढ़ने में बड़ी भूमिका निभा रहा है, तो यह आवश्यक है कि एक ऐसी डिजिटल फोर्स तैयार करें जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के भ्रामक प्रचार का तथ्य आधारित जवाब दे सके और कांग्रेस पार्टी के संदेश को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा सके। श्री जैन के अनुसार प्रशिक्षण का मुख्य फोकस बदलते हुए सोशल मीडिया को समझने और उनके अनुरूप काम करने पर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित