बारां , नवम्बर 26 -- अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के संगठन सृजन अभियान के तहत एआईसीसी एवं प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) द्वारा नियुक्त प्रभारी बारां जिले में दो दिवसीय यात्रा के दौरान संगठनात्मक बैठकें लेंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने बुधवार को बताया कि संगठन सृजन अभियान के तहत हरियाणा के पूर्व मंत्री रावदान सिंह को एआईसीसी द्वारा जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रदेश कांग्रेस ने श्रीमती राखी गौतम एवं नेमी गुर्जर को पीसीसी प्रभारी बनाया है। इन तीनों प्रभारियों द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत बारां जिले की चारों विधानसभाओं में कांग्रेसजनों की बैठकें की जायेंगी।
श्री मीणा ने बताया कि प्रभारियों द्वारा 27 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र किशनगंज एवं शाहबाद के कार्यकर्ताओं की बैठक दोपहर 12 बजे किराड धर्मशाला, केलवाडा में ली जावेगी। वहीं 27 नवम्बर को ही अन्ता विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अन्ता एवं मांगरोल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक श्रीबडां बालाजीधाम बड़ां में अपराह्न चार बजे होगी।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 28 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक अटरू एवं बारां की बैठक होटल राज पैलेस बारां में मध्याह्न 12 बजे होगी। इसके उपरान्त विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक छबडा एवं छीपाबडौद के कांग्रेसजनों की बेैठक अपराह्न तीन बजे सोनी धर्मशाला छबडा में ली जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित