ऋषिकेश , अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के ऋषिकेश में सड़क हादसों में दोपहिया वाहन चालकों की जान बचाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग, पुलिस और एम्स की टीम ने रविवार को शहर के प्रमुख क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
इस अनूठे कार्यक्रम में एम्स के चिकित्सक यमराज और चित्रगुप्त बनकर हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को उनकी जिंदगी के महत्व के बारे में समझाया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस और परिवहन विभाग ने हर साल सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या का आंकड़ा भी सार्वजनिक किया। आयोजन में कई ऐसे दुपहिया वाहन चालक भी नजर आए जिनके पास हेलमेट था,लेकिन उन्होंने इसे पहनना अनदेखा किया। पुलिस टीम ने मौके पर ही सभी वाहन चालकों को हेलमेट पहनाया और उन्हें भविष्य में हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित