ऋषिकेश, जनवरी 26 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा चंद्रेश्वर नगर स्थित दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई त्रिवेणी घाट पर संपन्न हुई।

तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और सैकड़ों की संख्या में नागरिक शामिल हुए। यात्रा के दौरान "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के गगनभेदी नारों से पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंग गया।

हर हाथ में लहराता तिरंगा और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारों ने ऐसा माहौल बना दिया कि स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ ऋषिकेश पहुंचे पर्यटक भी शहीदों को याद करते और देश के प्रति सम्मान प्रकट करते नजर आए।

त्रिवेणी घाट पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों के हृदय में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करना और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन करना है।

वहीं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकली यह तिरंगा यात्रा विशेष रूप से यादगार रही। उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल युवाओं ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प लिया है। उन्होंने देश के युवाओं से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार के भेदभाव में न बंटें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सहभागी बनें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित