ऋषिकेश , नवंबर 28 -- उत्तराखंड के रिषीकेश में बढ़ती सर्दी और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए ऋषिकेश नगर निगम ने शहर में गरीब, असहाय या बेसहारा व्यक्तियों के लिए रैन बसेरों एवं बड़े पैमाने पर राहत इंतजाम शुरू कर दिए हैं।
नगर निगम द्वारा त्रिवेणी घाट, बस अड्डा, चंद्रभागा पुल सहित शहर के कई प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के लिए विशेष स्थल चिन्हित कर दिए गए हैं। ठंड बढ़ने पर इन स्थानों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
वहीं रैन बसेरों में सुविधाओं को युद्धस्तर पर दुरुस्त किया जा रहा है। रजाई-कंबल, साफ-सुथरा बिस्तर, बिजली, स्वच्छ पानी से लेकर शौचालय तक हर सुविधा को मजबूत करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
मेयर शंभू पासवान ने शुक्रवार को कहा कि नगर निगम का प्राथमिक लक्ष्य है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले आसमान के नीचे ठंड में रात न बिताए।
उन्होंने बताया कि जहां भी जरूरत होगी, वहां तुरंत अलाव की व्यवस्था की जाएगी। रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त स्थान भी जोड़े जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित