उमरिया, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के निवासी फिल्म, वेबसीरिज और टीवी सीरियल कलाकार पंकज दुबे अभिनीत फिल्म होम बाउंड आज पूरे देश के फिल्म पर्दे पर रिलीज होने के साथ सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार ऑस्कर के लिए नामांकित हुई है।
फिल्म होम बाउंड में मुख्य किरदार के पिता का रोल निभाने वाले पंकज दुबे यहीं के निवासी हैं और उनकी शिक्षा से लेकर रंगमंच में अभिनय और निर्देशन करने का प्रारंभिक सफर उमरिया की गलियों में बीता है। श्री दुबे ने 1999 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश के साथ यहां से स्नातक की उपाधि प्राप्त कर फिल्मी दुनिया में भाग्य आजमाना प्रारंभ किया था। इस दौरान उन्होंने अभिनय के साथ डायरेक्शन, राइटिंग, लाइटिंग, म्यूजिक, मेकअप आर्टिस्ट और कॉस्ट्यूम में विशेष कार्य किया।
होम बाउंड फिल्म में अभिनय करने वाले इस कलाकार ने मध्यप्रदेश में ही नहीं अन्य बड़े महानगरों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने के उपरांत फिल्म की नगरी मुंबई में कदम रखा और यहां पर नसीरुद्दीन शाह, प्रोफेसर देवेन्द्र राज अंकुर, प्रोफेसर रामगोपाल बजाज आदि नामचीन हस्तियों के साथ काम करने और अपने भाग्य को आजमाने लगे। इस दौरान पंकज दुबे ने वेब सीरीज गर्मी, ब्लैक वारंट के साथ राजकुमार संतोषी की फिल्म हल्लाबोल में अभिनय किया।
होम बाउंड में अभिनय करने वाले अभिनेता पंकज दुबे ने यूनीवार्ता से फ़ोन पर कहा कि फिल्म आज भारत के फिल्मी पर्दे पर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है और फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर ने अभिनय किया है। फिल्म जातीय व्यवस्था की कुरुतियों की एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें उन्होंने मुख्य अभिनेता के पिता की भूमिका की है, जिसके दोनों पैर कटे हुए हैं। यह फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल में जगह हासिल करने के साथ आस्कर अवार्ड के लिए इंडिया से नामांकित हुई है जो आज देश में रिलीज हुई है।
श्री दुबे ने अपनी सफलता का श्रेय दर्शकों को दिया है जिन्होंने उनकी कला को सराहा है। फिल्म होम बाउंड की अधिकतर शूटिंग मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में और शेष गुजरात के सूरत में हुई है। इस फिल्म की सराहना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी की है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित