पटना, सितम्बर 29 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के उपर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि श्री किशोर चर्चा में बने रहने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।
श्री इकबाल ने कहा कि तारापुर हत्याकांड मामले में अदालत ने सम्राट चौधरी को बाइज्जत बरी किया है। उन्होंने कहा कि श्री किशोर को न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तारापुर हत्याकांड में लालू यादव ने स्वयं सम्राट चौधरी के परिवार से अपनी गलती के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि जब इन आरोपों में न्यायालय ने फैसला दे दिया और लालू यादव ने माफी ली, वैसी स्थिति में श्री किशोर आरोप लगा कर क्या साबित करना चाहते हैं।
भाजपा नेता ने जनसुराज के सूत्रधार पर तंज कसते हुए कहा कि श्री किशोर बिहार के लोगों को बरगलाने के साथ मीडिया में बने रहने के लिए अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मनोदशा ठीक नही है और यही कारण है कि पत्रकारों के प्रश्नों पर भी वे आपा खो देते हैं और तू-तड़ाक की भाषा पर उतर जाते हैं।
श्री इकबाल ने उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी के नाम को शिल्पी जैन हत्याकांड से जोड़े जाने को लेकर कहा कि इस कांड के बारे में बिहार के लोग पहले से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री का नाम घसीटना उचित नही है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित