खरगोन , अक्टूबर 18 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में अशोकनगर कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खरगोन कोतवाली प्रभारी बी.एल. मंडलोई ने बताया कि 30 वर्षीय अक्षय सिंह कुशवाहा का शव होटल गोपाल के कमरे नंबर 202 में फांसी पर लटका पाया गया।

उन्होंने बताया कि अक्षय सिंह मूलतः गुना जिले के निवासी थे और फिलहाल अशोकनगर कोतवाली में उप निरीक्षक के रूप में पदस्थ थे। वे शुक्रवार रात करीब एक बजे होटल पहुंचे थे। आज दोपहर लगभग 12.30 बजे जब होटल कर्मचारियों ने चेकआउट के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित