लखनऊ , अक्टूबर 13 -- त्योहारों के मौसम में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश ने राज्यव्यापी अभियान चलाया है। आयुक्त डॉ. अजय कुमार के निर्देशन में चल रहे "न्यायिकता सप्ताह अभियान" (8 से 17 अक्टूबर ) के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में मिलावटखोरी पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के तहत अब तक 11 बड़ी कार्रवाइयों में लगभग 1.75 करोड़ मूल्य के खाद्य पदार्थ जब्त व नष्ट किए गए हैं। विभाग ने बताया कि एक लाख लीटर से अधिक खाद्य तेल, मिठाइयाँ, खोया, नमकीन, रिफाइंड तेल व अन्य खाद्य सामग्री बरामद की गई है।
डॉ कुमार के मुताबिक मुख्य कार्यवाहियों में कानपुर नगर में 35727 लीटर खाद्य तेल जब्त कर 10 क्विंटल नकली सरसों तेल नष्ट किया गया। इसी तरह वाराणसी में 37,890 किग्रा खाद्य पदार्थ, 118 लीटर सरसों तेल और मिठाई बरामद हुई। लखनऊ में 13256 किग्रा खाद्य सामग्री और 763 किग्रा अन्य वस्तुएं जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग 29 लाख है।
वहीं शाहजहांपुर में मूंगफली तेल व खोया, बरेली में खाद्य तेल, मिठाई और खोया जब्त किया गया। बाराबंकी में 1.29 लाख मूल्य की खाद्य सामग्री पकड़ी गई। औरैया में 2,015 लीटर सरसों तेल व 3048 लीटर राइस ब्रान तेल जब्त हुआ। फतेहपुर में 7036 लीटर रिफाइंड तेल व सरसों तेल जब्त किया गया। जबकि झांसी में 1365 लीटर रिफाइंड तेल पकड़ा गया। आगरा में सरसों तेल व बर्फी की जब्ती की गई, वहीं गोरखपुर रेलवे स्टेशन व निजी बसों से लगभग 1,400 किलोग्राम मिलावटी खोया बरामद हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित