लखनऊ , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में निर्बाध और उच्च गुणवत्ता युक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी क्षेत्र में ट्रिपिंग या बिजली कटौती की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
सोमवार को शक्ति भवन में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने लेसा के मुख्य अभियंताओं से सवाल किया कि मौसम में लोड कम होने के बावजूद ट्रिपिंग की शिकायतें क्यों आ रही हैं। उन्होंने गोमती नगर क्षेत्र में बार-बार बिजली बाधित होने पर नाराजगी जताई और वहां के अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
डॉ. गोयल ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में निकलें और उपभोक्ताओं से सीधा फीडबैक लें। उन्होंने निर्देश दिया कि हर फीडर का लोड चेक किया जाए, ट्रांसफार्मर और लाइनों की नियमित पेट्रोलिंग हो, ताकि कहीं कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो।
अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री राजधानी की विद्युत आपूर्ति को लेकर अत्यंत संवेदनशील हैं। "यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम राजधानी और प्रदेश में बिजली आपूर्ति को उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप बनाएं," उन्होंने कहा।
त्योहारों के मद्देनज़र उन्होंने कहा कि धनतेरस और दीपावली पर कटौती-मुक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी तैनाती स्थल पर उपस्थित रहें, 1912 पर आने वाली शिकायतों का तुरंत निस्तारण करें और उपभोक्ताओं को समय-समय पर सूचना दें।
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि दशहरा के दौरान पूरे प्रदेश में 1 और 2 अक्टूबर को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति दी गई थी, जिसकी उपभोक्ताओं ने सराहना की। "उसी तरह आने वाले सभी त्योहारों में भी ट्रिपिंग-विहीन आपूर्ति सुनिश्चित की जाए," उन्होंने निर्देशित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित