आजमगढ़ , अक्टूबर 8 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है और अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार संविधान व लोकतंत्र विरोधी है । पूरे प्रदेश में केवल पीडीए के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है । श्री पाल आज बुधवार को आजमगढ़ शहर के सिधारी कस्बे के पठान टोली मुहल्ले में गत दिनों एक मासूम शाजेब हत्याकांड में उनके परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।
पाल ने कहा कि एक सात वर्षीय मासूम शाजेब की जिस तरह निर्मम हत्या की गई, उसमें दोषी थाना अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्यवाही अब तक ना होना पुलिसिया कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवाल है । उन्होंने दोषी थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की । उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले में दोषियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की । उन्होंने कहा कि आज आजमगढ़ जिले में हर बच्चा स्कूल जाने से भयभीत हो रहा है । उन्होने कहा कि पीडीए समाज के लोगों के घर पर सरकार बुलडोजर चलवाने में तनिक भी देरी नहीं करती है , और एक 7 वर्षीय मासूम के हत्यारे के घर पर आखिरकार सरकार बुलडोजर क्यों नहीं चलवा रही है । सरकार का यह रवैया पूरी तरह पक्षपात पूर्ण है । उन्होंने कहा कि इस मासूम के परिजनों को पार्टी न्याय दिलाएगी और उनके साथ समाजवादी पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित