कपूरथला , जनवरी 26 -- पंजाब में कपूरथला के जिला उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को स्वास्थ्य समाज के निर्माण के लिए सभी को समर्पित भावना से काम करने का आह्वान करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
गुरु नानक स्टेडियम कपूरथला में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में तिरंगा फहराने के बाद श्री पंचाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहां भारत रत्न डॉ. बी. आर. अंबेडकर की अगुवाई को याद किया, वहीं देश की आज़ादी की लड़ाई और देश के विकास में पंजाबियों के योगदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि "मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि मुझे गणतंत्र दिवस के अवसर पर उस धरती पर तिरंगा फहराने का सौभाग्य मिला है, जहां श्री गुरु नानक देव जी ने मूल मंत्र का उच्चारण करके समस्त मानवता को सर्व साझी वाल्ता का संदेश दिया।"श्री पंचाल ने कहा कि पंजाब से आज़ादी के अनेक परवानों ने शहादत का जाम पीकर देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त करवाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने कहा कि देश की खातिर पंजाबियों ने काला पानी जैसी कठोर सजाएं भी हंसकर काटीं और मुझे यह बात कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि पंजाबियों की कुर्बानियां और हमारे महान शहीदों के संघर्ष के कारण ही आज हम सभी आज़ादी की गर्मजोशी का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के आंदोलन में अनगिनत लहरों ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, करतार सिंह सराभा, ऊधम सिंह, मदन लाल ढींगरा, लाला लाजपत राय और लाला हरदयाल जैसे वीरों को जन्म दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित