नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने मंगलवार को राजधानी में मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना से मुलाकात की और भारत तथा मंगाेलिया के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

राष्ट्रपति श्री उखना भारत की चार दिन की यात्रा पर सोमवार को राजधानी पहुंचे और उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ प्रतिधिमंडल स्तर की बैठक की।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने सोशल मीडिया पर अतिथि राष्ट्रपति के साथ श्री राधाकृष्णन की बैठक की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में कहा, 'बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।"मंगोलिया के राष्ट्रपति ने संसद भवन का दौरा किया और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वहां उनका स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित