पटना , दिसंबर 24 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने कई कानून बनाकर उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित किया है और उनके हितों की रक्षा करने के लिए भविष्य में डिजिटल तकनीक को अपनाया जाएगा।

श्री चौधरी ने आज यहां राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि राजग सरकार ने कई कानून बनाकर उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में आयोग काफी अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए डिजिटल तकनीक को अपनाया जाएगा। बिहार सरकार प्रयास करेगी कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। उपभोक्ताओं के पक्ष में काम किया जाएगा।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कहा कि हर उपभोक्ता को सम्मान, स्वेच्छा और न्याय का अधिकार है। उन्होंने कहा कि झूठे विज्ञापन, छुपे हुए शुल्क, फेक रिव्यू, झूठे डिस्काउंट आदि उपभोक्ताओं को धोखे में डालने के नए तरीके हैं। इसलिए उपभोक्ताओं को जागरूक होने की जरूरत है, यही जागरूकता उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और पटना उच्च न्यायलय के न्यायमूर्ति डॉ अंशुमान ने कहा कि,जब कोई व्यक्ति वस्तु या सेवा के बदले मूल्य चुकाता है, तब उसकी गुणवत्ता की सुरक्षा और जरूरत पड़ने पर उचित न्याय मिलना उसका वैधानिक अधिकार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित