सारब्रुकन (जर्मनी) , नवंबर 02 -- उन्नति हुडा के महिला एकल के सेमीफाइनल मैच में इंडोनेशिया की दुनिया की नंबर सात खिलाड़ी पुत्री कुसुमा वरदानी से हारने के बाद हाइलो ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

शनिवार को खेले गये सेमीफानइल मुकाबले में 18 साल की उन्नति हुडा को वरदानी से 21-7, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल बैडमिंटन रैंकिंग में 34वें नंबर पर मौजूद उन्नति हुडा की शुरुआत धीमी रही जबकि वरदानी ने शुरू में ही लय पकड़ ली, जिससे भारतीय खिलाड़ी नेट पर कई अनफोर्स्ड गलतियां करने पर मजबूर हो गईं। ब्रेक में 11-4 से पिछड़ने के बाद लंबे रैलियों में शामिल होने के बावजूद, हुडा 23 साल की वरदानी की स्पीड और सटीकता का मुकाबला नहीं कर पाईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित