जयपुर , दिसंबर 21 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में उद्यानिकी महाविद्यालय दुर्गापुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा विद्यार्थियों में ध्यान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्व ध्यान दिवस का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा एल. एन. बैरवा के उद्घाटन उद्बोधन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें उन्होंने विश्व ध्यान दिवस के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि ध्यान मानसिक शांति, एकाग्रता एवं संतुलित जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से ध्यान करने के लिए प्रेरित किया।
एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विजय पराशर ने कहा कि नियमित ध्यान से तनाव में कमी आती है तथा आत्म-अनुशासन एवं सकारात्मक सोच का विकास होता है। इसके बाद एच. पी. परेवा ने ध्यान से संबंधित गतिविधियां कराईं, जिनमें ध्यान साधना, श्वसन अभ्यास एवं एकाग्रता अभ्यास शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित