भोपाल , अक्टूबर 11 -- भोपाल में पुलिस की कथित पिटाई से हुई युवक उदित गायकी की मौत के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने शनिवार को मृतक के परिजनों से बातचीत कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी मृतक के अशोका गार्डन स्थित निवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। श्री सबनानी ने मौके से श्री खण्डेलवाल की परिजनों से बात कराई।

श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की संवेदनशील भाजपा सरकार ने इस प्रकरण में दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन और सरकार पीड़ित परिवार के साथ हैं और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

श्री खण्डेलवाल ने कहा कि घटना की निष्पक्ष और गहराई से जांच की जाएगी तथा मुख्यमंत्री से चर्चा कर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित